मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Singh Sidhu Imran Khan Pakistan visit
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (12:01 IST)

नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा विवाद पर आया इमरान खान का संदेश....

नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा विवाद पर आया इमरान खान का संदेश.... - Navjot Singh Sidhu Imran Khan Pakistan visit
इमरान खान के प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर आए क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत के साथ उसके रिश्तों में सुधार आएगा। उन्होंने दावा किया कि उनका यह भरोसा तब और मजबूत हुआ जब वे पाकिस्तान से लौटे और विवाद हुआ। 
इस पर उनके दोस्त (इमरान खान) की तरफ से संदेश आया कि वे दोनों देशों के रिश्तों में सुधार चाहते हैं और इस दिशा में अगर हम एक कदम बढाएंगे तो वे (पाकिस्तान) दो कदम आगे बढ़ाएंगे। राजस्थान के अजमेर शहर में एक कार्यक्रम में सिद्धू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जब पाक से लौटे तो कारगिल युद्ध हुआ।
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पाकिस्तान से वापस आए तो पठानकोट में आतंकवादी हमला हो गया, लेकिन जब मैं वापस आया तो कुछ 'नोक-झोंक' होने पर मेरे दोस्त का संदेश आया कि हम शांति चाहते हैं। आप एक कदम बढ़ेंगे और हम दो कदम बढ़ेंगे।
 
पंजाब के पर्यटन मंत्री ने कहा कि वे प्यार का संदेश देकर लोगों को करीब लाने के लिए काम करते हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा कि बातचीत और संवाद द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने का एकमात्र तरीका है क्योंकि रक्त बहाकर कुछ भी हासिल नहीं होता, यह केवल नकारात्मकता लेकर आता है।
ये भी पढ़ें
सीने के आर-पार निकल गई रॉड, फिर भी मोबाइल पर गेम खेलता रहा शख्स, VIDEO हुआ VIRAL