मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan, Prime Minister, Pakistan
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (00:20 IST)

इमरान खान ने कहा, काम के लिए तीन महीने का समय दे मीडिया

Imran Khan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि मीडिया किसी भी किस्म की आलोचना करने से पहले 3 महीने तक उनके कामकाज का आकलन करे। इस्लामाबाद में शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए खान ने कहा कि 3 महीने में उनके कामकाज से देश की मौजूदा स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
 
 
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार खान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान, अमेरिका से किसी प्रकार का संघर्ष नहीं बल्कि अपने संबंधों को बेहतर बनाना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि व्हाइट हाउस की किसी भी गलत मांग को पाकिस्तान स्वीकार नहीं करेगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत, अफगानिस्तान और ईरान के साथ शांतिपूर्ण संबंधों का पक्षधर है। खान ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को देश में बिना किसी भेदभाव के अपना काम निष्पक्ष रूप से काम करने की हिदायत दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि यदि मंत्रिमंडल का कोई सदस्य भी किसी प्रकार के संदेह के दायरे में आता है तो उसको भी जिम्मेदार ठहराने में हिचक नहीं होनी चाहिए। पाकिस्तान के ऊपर 12 खरब रुपए का ऋण है और व्यापक तौर पर जवाबदेही दिए बिना इससे उबरना संभव नहीं होगा।
 
उनकी 2 दिन की हेलीकॉप्टर यात्रा पर उठे विवाद पर खान ने बचाव करते हुए कहा कि यातायात रोकने से नागरिकों को होने वाली असुविधा के मद्देनजर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया।
ये भी पढ़ें
जैन मुनि तरुणसागरजी का 51 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक