गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India Jolts pakistan on Sindhu water treaty
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (07:35 IST)

सिन्धु जल संधि पर पाकिस्तान को झटका, भारत ने आपत्ति को खारिज किया

सिन्धु जल संधि पर पाकिस्तान को झटका, भारत ने आपत्ति को खारिज किया - India Jolts pakistan on Sindhu water treaty
लाहौर। सिन्धु जल संधि पर यहां अहम उच्चस्तरीय द्विपक्षीय बातचीत पूरी होने के बीच एक पाकिस्तानी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि भारत ने चिनाब नदी पर अपनी 2 पनबिजली परियोजनाओं पर पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज कर दिया है।
 
इमरान खान के 18 अगस्त को प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली आधिकारिक बातचीत थी। बातचीत समाप्ति के बाद सिन्धु जल संबंधी पाकिस्तानी आयुक्त सैयद मेहर अली शाह ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई ब्रीफिंग और बयान नहीं होगा और यह एक संवेदनशील मामला है और हमें इस पर (विदेश कार्यालय द्वारा) बात नहीं करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में विदेश कार्यालय बयान जारी करेगा।
 
पाकिस्तानी पक्ष के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि भारत ने चिनाब नदी पर 1,000 मेगावॉट की पाकल दुल और 48 मेगावॉट लोअर कलनाल पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण पर पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज कर दिया तथा भारत ने दोनों परियोजनाओं पर काम जारी रखने का संकेत दिया है। अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों का रुख कर सकता है। (भाषा)