शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. American soldiers, ISIS, terrorism
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (11:26 IST)

अमेरिकी सैनिक ने की आईएसआईएस की मदद, कबूला गुनाह

अमेरिकी सैनिक ने की आईएसआईएस की मदद, कबूला गुनाह - American soldiers, ISIS, terrorism
होनोलुलु। हवाई के एक सैनिक ने इस्लामिक स्टेट समूह की मदद करने की कोशिश करने के एक मामले में अपना दोष स्वीकार कर लिया है।


सैनिक ने माना है कि उसने उन लोगों को गोपनीय सैन्य सुरक्षा जानकारी मुहैया कराई और अमेरिकी सैनिकों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए ड्रोन दिया, जिसके बारे में उसका मानना था कि वह आतंकवादी समूह के सदस्य हैं।

प्रथम श्रेणी के सार्जेंट इकाइका कांग ने बहुत ही स्पष्ट और आत्मविश्वासभरी आवाज में अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश को बताया कि उन पर पिछले साल दायर सभी चार आरोपों के वे दोषी हैं। कांग ने कहा, मैंने गोपनीय, सामान्य दस्तावेज सहित ड्रोन भी इस्लामिक स्टेट को मुहैया कराए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लालू यादव ने रांची कोर्ट में सरेंडर किया, पहले जाएंगे जेल, फिर होगा इलाज