अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ अभी तक समाप्त नहीं हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खानबल के मुनिवाद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्ट सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आज तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया, आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की।
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी तक समाप्त नहीं हुई है। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा है। (भाषा)