• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma's allegations against Congress
Last Updated :गुवाहाटी , शुक्रवार, 20 जून 2025 (14:52 IST)

असम सीएम ने लगाया आरोप, कांग्रेस की असम इकाई का प्रचार कर रहे इस्लामिक देशों के 5,000 सोशल मीडिया अकाउंट

Himanta Biswa Sarma
Himanta Biswa Sarma's allegations: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Himanta Biswa Sharma) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 5,000 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट कांग्रेस की असम इकाई (Assam unit) का प्रचार एवं समर्थन करने के लिए सक्रिय हो गए हैं तथा इनमें से ज्यादातर अकाउंट इस्लामिक देशों से संचालित होते हैं। शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि ये अकाउंट 47 देशों में सक्रिय है और इनमें से सबसे अधिक संख्या में सक्रिय अकाउंट बांग्लादेश और पाकिस्तान (Bangladesh and Pakistan) में हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि ये अकाउंट पिछले एक महीने से कांग्रेस की असम इकाई के एक विशेष नेता और पार्टी की राज्य इकाई के पेज की गतिविधियों पर खासतौर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि वे राहुल गांधी या यहां तक ​​कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पोस्ट पर भी टिप्पणी या लाइक नहीं करते। वे केवल एक विशेष नेता और कांग्रेस की असम इकाई पर ध्यान केंद्रित करते हैं। असम के अलावा वे इस्लामी कट्टरपंथी सामग्री पोस्ट करते हैं जिसमें फिलिस्तीन, ईरान और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस संबंधी पोस्ट शामिल हैं।
 
हालांकि मुख्यमंत्री ने किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वे गौरव गोगोई का जिक्र कर रहे थे जिन्हें पिछले सप्ताह मई में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। शर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व में बदलाव से उन्हें कोई सरोकार नहीं है, लेकिन यह घटनाक्रम पिछले महीने ही हुआ है। उन्होंने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले असम की राजनीति में बहुत अधिक विदेशी हस्तक्षेप है और ऐसा पहली बार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इससे अवगत करा दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अफेयर, शादी, हनीमून, हत्‍या से लेकर तंत्रमंत्र और सोनम के लेस्‍बियन होने तक, कितनी परतों में छिपा है राजा हत्‍याकांड