• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. fact check of video that claims haryana held a mock funeral for modi over farm bills
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (18:34 IST)

Fact Check: कृषि बिल के विरोध में हरियाणा में निकाली गई मोदी की शवयात्रा? जानिए पूरा सच

Fact Check: कृषि बिल के विरोध में हरियाणा में निकाली गई मोदी की शवयात्रा? जानिए पूरा सच - fact check of video that claims haryana held a mock funeral for modi over farm bills
कृषि बिल के विरोध में पंजाब-हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है। विपक्षी दलों से लेकर किसान तक सड़क पर आ चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। दावा है कि संसद में कृषि बिल पास होने के बाद किसानों ने हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शवयात्रा निकाली, लेकिन मीडिया ने इसे नहीं दिखाया।

क्या है वायरल-

ऑल इंडिया परिसंघ के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘शुरुआत हो चुकी है, हरियाणा में भारी संख्या मे साहेब का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया, परंतु कोई भी गोदी मीडिया इसे दिखाने की हिम्मत नहीं कर रहा।’



फेसबुक पर भी इस वीडियो इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया है।

क्या है सच-

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो पर किया जा रहा दावा फर्जी है। यह वीडियो तीन साल पुराना है और साथ ही एडिटेड भी। ओरिजिनल वीडियो 2017 में तमिलनाडू में हुए विरोध प्रदर्शन की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी की सांकेतिक शवयात्रा निकाली गई।