शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Fact check of claim that Ministry of Corporate Affairs is conducting National Scholarship Exam to offer 1 lakh scholarship to students
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (13:10 IST)

Fact Check: National Scholarship Exam के ‍जरिये 1 लाख की स्कॉलरिशप दे रहा कॉर्पोरेट मंत्रालय? जानिए सच

Fact Check: National Scholarship Exam के ‍जरिये 1 लाख की स्कॉलरिशप दे रहा कॉर्पोरेट मंत्रालय? जानिए सच - Fact check of claim that Ministry of Corporate Affairs is conducting National Scholarship Exam to offer 1 lakh scholarship to students
देश में मार्च से बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि सरकार छात्रों को एक लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दे रही है और इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम का आयोजन कर रही है।

क्या है वायरल-

वायरल वेबसाइट पर दावा किया गया है कि वो भारत सरकार के कॉर्पोरेट मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है। वेबसाइट ने अपना CIN नंबर भी दिया है। वेबसाइट के मुताबिक, सरकार नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम करवा रही है। इसमें पास होने वाले छात्रों को एक लाख तक की स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके लिए वेबसाइट के जरिये 250 रुपए फीस भरने की बात कही जा रही है।

क्या है सच-

भारत सरकार के प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने वायरल हो रहे वेबसाइट को फर्जी बताया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि एक वेबसाइट का दावा है कि कॉर्पोरेट मंत्रालय एक लाख तक की स्कॉलरशिप नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम के जरिए दे रही है, जो पूरी तरह से फर्जी है। इस तरह की कोई वेबसाइट मंत्रालय के अंतर्गत काम नहीं करती है और ना ही भारत सरकार ऐसी कोई परीक्षा करवा रही है।