रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Chinese lady smashes her new ferrari car
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 जून 2018 (16:32 IST)

Web Viral: चीनी महिला ने जोश में खोया होश, चंद सेकेंडों में चकनाचूर हो गई उसकी 4.5 करोड़ की नई फरारी

Web Viral: चीनी महिला ने जोश में खोया होश, चंद सेकेंडों में चकनाचूर हो गई उसकी 4.5 करोड़ की नई फरारी - Chinese lady smashes her new ferrari car
जोश में होश नहीं खोना चाहिए.. यह बात अब उस चीनी महिला को समझ आ गई होगी, जिसकी नई नवेली फरारी कार शोरूम से निकलते ही एक्सीडेंट में बुरी तरह से बर्बाद हो गई। इस चीनी महिला के कार एक्सीडेंट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
 
बताया जा रहा है कि चीन की एक महिला ने हाल ही में लाल रंग की लग्जरी फरारी खरीदी। इस फरारी कार की कीमत 4.5 करोड़ है। वह महिला जैसे ही शोरूम से कार लेकर निकली, उसके कुछ ही सेकेंड्स के बाद वह अपना संतुलन खो बैठी और उसकी कार सड़क पर लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी गाड़ियों से टकरा गई। इस टक्कर में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। हालांकि, इस हादसे में महिला व उसके साथियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
 
हादसे का यह वीडियो रोड पर लगे कैमरे में कैद हो गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कार का संतुलन खो देती है और अपनी फरारी को सीधे मेटल ट्रैफिक बैरियर में घुसा देती है। यह फरारी केवल एक बीएमडब्ल्यू से ही नहीं टकराती, बल्कि एक काले रंग की निसान सलून कार में भी घुस जाती है।

वीडियो देखें..


वीडियो सौजन्य: mix club
ये भी पढ़ें
जीएसटी को लेकर पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना