शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cobra snake
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जून 2018 (16:05 IST)

घर में मिले 2 कोबरा सांप, 100 बच्चे भी मिले

घर में मिले 2 कोबरा सांप, 100 बच्चे भी मिले | cobra snake
नई दिल्ली। ओड़िशा के भद्रक जिले के श्यामपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ‍वन विभाग की टीम को एक घर से दो बड़े कोबरा सांप और 100 से ज्यादा उनके बच्चे मिले।
 
 
एएनआई के मुताबिक यह घटना 24 जून की है। जब घर में कोबरा सांप और बच्चे होने की जानकारी वन विभाग की टीम और स्नेक हेल्पलाइन को मिली तो वह श्यामपुर गांव पहुंची, जहां एक घर से टीम ने कोबरा सांप, बच्चे और 21 अंडे बरामद कर उन्हें बचाया। 
 
ये भी पढ़ें
Web Viral: चीनी महिला ने जोश में खोया होश, चंद सेकेंडों में चकनाचूर हो गई उसकी 4.5 करोड़ की नई फरारी