बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. CBSE Result On July 11, 13? Fake Notice, Says Board
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (11:41 IST)

Fact Check: 11 और 13 जुलाई को नहीं आ रहा CBSE का रिजल्ट, वायरल हुआ फर्जी नोटिफिकेशन

CBSE Result
सोशल मीडिया पर CBSE के नाम से एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि CBSE की कक्षा 12वीं का रिजल्ट 11 जुलाई और कक्षा 10वीं  का रिजल्ट 13 जुलाई को आने वाला है।

क्या है वायरल-

न्यूज एजेंसी ANI ने 9 जुलाई को CBSE का एक नोटिफिकेशन ट्वीट कर 10वीं और 2वीं के रिजल्ट की तारीखें लिखी थीं। ANI के इस ट्वीट के बाद ही लोग सोशल मीडिया पर रिजल्ट की घोषणा की खबर वायरल करने लगे।


 
क्या है सच-

CBSE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वायरल हो रहे नोटिफिकेशन को फेक बताया है।



न्यूज एजेंसी ANI ने भी बाद में रिजल्ट की तारीखों वाला ट्वीट वापस लेते हुए खबर को फेक बताया।



भारत सरकार के पीआईबी ने भी स्पष्ट किया है कि CBSE ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि CBSE द्वारा रिजल्ट की तारीखों की घोषणा करने की खबर फेक है। 11 और 13 जुलाई को CBSE का रिजल्ट नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें
एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, विकास दुबे के पास क्या राज थे...