• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Did Budweiser employee urinate in beer tank for 12 years, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (13:14 IST)

Fact Check: क्या Budweiser कर्मचारी 12 साल से बीयर टैंक में कर रहा था पेशाब, जानिए वायरल खबर का पूरा सच...

Fact Check: क्या Budweiser कर्मचारी 12 साल से बीयर टैंक में कर रहा था पेशाब, जानिए वायरल खबर का पूरा सच... - Did Budweiser employee urinate in beer tank for 12 years, fact check
सोशल मीडिया पर बीयर के मशहूर ब्रांड बडवाइजर को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। इस खबर में दावा किया गया है कि बडवाइजर बीयर के एक कर्मचारी ने कहा कि वो 12 साल से बीयर टैंक में पेशाब कर रहा था। इस खबर ने बडवाइजर बीयर पीने वाले लोगों को परेशान कर दिया है।

क्या है वायरल-

सोशल मीडिया पर कई वेब पोर्टल्स की खबर की स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। इस खबर की हेडलाइन है- ‘बडवाइजर कर्मचारी ने स्वीकारा कि वह 12 साल से बीयर टैंकों में पेशाब कर रहा है’।




ट्विटर पर इस खबर के आते ही बडवाइजर बीयर को लेकर मीम खूब शेयर किए जा रहे हैं।








क्या है सच-

बडवाइजर बीयर को लेकर वायरल हो रही खबर फर्जी है। दरअसल, इसे सबसे पहले foolishhumour.com नामक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था। इस खबर के अंत में नीचे लिखा गया है- “यह वेबसाइट एक हास्य पेज है, जिसका एकमात्र उद्देश्य मनोरंजन है। फूलिश ह्यूमर की सामग्री काल्पनिक है और इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।”

 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि बीयर टैंकों में बडवाइजर कर्मचारी के पेशाब करने की वायरल खबर झूठी है।