• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Amit Shah tweet mentioning fixed line broadband and internet in JK and Ladakh to be snapped goes viral, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (11:30 IST)

Fact Check: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में इंटरनेट बंद करने वाला अमित शाह का ट्वीट वायरल, जानिए इसकी सच्चाई...

Fact Check: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में इंटरनेट बंद करने वाला अमित शाह का ट्वीट वायरल, जानिए इसकी सच्चाई... - Amit Shah tweet mentioning fixed line broadband and internet in JK and Ladakh to be snapped goes viral, fact check
भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत सरकार ने सोमवार को चीन के स्वामित्व वाली 59 मोबाइल एप को बैन कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख में एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने का मैसेज वायरल हो रहा है। इससे संबंधित एक ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हवाला दिया हुआ है, जिसमें कहा गया है कि दोनों केंद्र शासित राज्यों में फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड और इंटरनेट को बंद करने का आदेश दिया गया है।

क्या है सच-

गृह मंत्रालय ने वायरल मैसेज पर स्पष्टीकरण दिया है और इसे फर्जी करार दिया है। गृह मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दावा: केंद्रीय गृह मंत्री के नाम पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट कनेक्शन को बंद करने वाला एक ट्वीट वायरल हो रहा है। फैक्ट चेक: यह ट्वीट फर्जी है। केंद्रीय गृह मंत्री के ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है।’