फिर भी संघर्ष के पथ पर चलते हुए दिन ब दिन हिन्दी और तेजस्वी हो रही है। देश की क्या कहें,हिन्दी ने तो अब सरहद के पार जाकर अपनी धाक जमा ली है। आज पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक,सारी दुनिया हिन्दी का लोहा मान रही है। लेकिन हम हैं कि अब भी इसकी अहमियत को पहचान नहीं पाए हैं या हकीकत से मुंह चुरा रहा हैं। जिस हिन्दी की महत्ता को हम इतने दिनों बाद भी नहीं पहचान पाए हैं उसकी खासियत को हमारे महापुरुषों ने बहुत पहले ही जान लिया था। आइए जानते हैं कि हिन्दी के बारे में क्या थे उनके विचार-
पढ़ें अगले पेज पर : विचार महापुरुषों के