गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. According to Vastu, where should groceries be kept in the house
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (12:57 IST)

वास्तु के अनुसार घर में कहां रखना चाहिए किराने का सामान

vastu for store room
Vastu for store room: वास्तु शास्त्र के अनुसार आग्नेय कोण में किचन बनाना चाहिए। यदि वहां नहीं तो पूर्व या वायव्य कोण में बना सकते हैं। किचन में पानी को ईशान या उत्तर में रखें और मशीनी उपकरण या भारी सामान आग्नेय या दक्षिण में रखें। आओ जानते हैं कि किराने का सामान‍ या अनाज भंडारण किस दिशा में रखना चाहिए। इसी के साथ जानें कि पका हुआ भोजन किस दिशा में रखना चाहिए।
घर में स्टोर रूप किस दिशा में होना चाहिए | vastu for store room:
  1. रसोई का सामान रखने के लिए स्लैब, आलमारी आदि दक्षिण या पश्चिम में बनाना ठीक रहता है। 
  2. दालें, अनाज और मसालों के भंडारण की व्यवस्था वायव्य कोण में करना चाहिए। 
  3. वायव्य कोण में अनाज भरकर रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की कभी कोई कमी नहीं रहती है।
  4. यदि घर में वायव्य कोण का स्थान नहीं हो तो उत्तर में रख सकते हैं।
  5. यदि कोई सूखी खाद्य सामग्री लंबे समय तक भंडारण करके रखना है तो नैत्रत्य कोण उचित दिशा है। इससे कोई संकट नहीं आता है। 
  6. यदि पका हुआ भोजन है तो उसे उत्तर या पूर्व दिशा में ढक कर रख सकते हैं। फ्रिज में भोजन नहीं रखना चाहिए।
  7. रसोई घर पूर्व या आग्नेय कोण में चूल्हा हो तो अच्‍छा रहता है, क्योंकि ऐसे में किचन में काम करने वाले का मुख स्वत: ही पूर्व दिशा की ओर होता है।
  8. पानी की टोंटियां, वॉश बेसिन, पीने का पानी आदि भी रसोई घर के ईशान कोण में हो तो अच्‍छा होता है। 
  9. रसोई घर में पीने का पानी, एक्वागार्ड या फिल्टर आदि पूर्व या पूर्व-उत्तर के कोने में रखें।
  10. बिजली के उपकरण जैसे- मिक्सी, टोस्टर, ओवन आदि आग्नेय कोण या दक्षिण में रखने की सलाह दी जाती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेन को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
kitchen vastu direction
ये भी पढ़ें
आपको शनि, राहु-केतु के दुष्‍प्रभाव से बचाएंगे ये 6 सरल प्रयोग