बदायूं में चार प्रत्याशियों के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में आचार संहिता के उल्लंघन के अलग-अलग मामलों में विभिन्न पार्टियों के चार प्रत्याशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।अपर जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी हाजी बिट्टन, सपा उम्मीदवार विमल कृष्ण अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजपाल शाक्य के खिलाफ मतदाताओं को लुभाने के लिये कैलेंडर वितरित कराने के सुबूत मिले हैं।उन्होंने बताया कि इन तीनों प्रत्याशियों के खिलाफ उप जिलाधिकारी आर.ए. पटेल की तहरीर पर बिल्सी थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।गिरि ने बताया कि बदायूं शहर से बसपा के प्रत्याशी राम सेवक पटेल के खिलाफ नायब तहसीलदार बी.के. शुक्ल ने प्राथमिकी दर्ज कराई। एक बिजली के खम्भे पर पटेल की फोटो छपा पोस्टर लगाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। (भाषा)