• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. woman elopes with brother in law after husband refuses to shave beard in Meerut
Last Modified: मेरठ , बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (19:16 IST)

नहीं पसंद थी मौलाना की दाढ़ी, क्लीन शेव देवर के साथ फरार हुई बेगम, मेरठ में चौकाने वाला मामला

Maulanas beard
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक मौलाना का कुछ माह पहले निकाह हुआ और अब उसकी बेगम सिर्फ इसलिए घर छोड़कर फरार हो गई क्योंकि उसे पति की दाढ़ी पसंद नहीं थी। हैरान करने वाली बात यह है कि मौलाना की बीबी अपने क्लीन शेव देवर के साथ फरार हुई है। इस मामले की पीड़ित मौलाना ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और दोनों की तलाश में जुटी है।
उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी निवासी मौलाना शाकिर का निकाह करीब 7 महीने पहले इंचौली निवासी एक युवती से हुआ था। शाकिर की पत्नी पढ़ी-लिखी है और पढ़ाई में रुचि होने के कारण निकाह के बाद भी वह पढ़ने के लिए कॉलेज जाती थी। शाकिर से निकाह के बाद उसने पति से कह दिया कि उसे दाढ़ी वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं, इसलिए क्लीन शेव हो जाए, उसने मौलाना पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

पति शाकिर को लगा कि कुछ समय में सब कुछ सही हो जाएगा, लेकिन पत्नी की जिद्द से परेशान मौलाना ने दाढ़ी कटवाने से इंकार कर दिया, फिर क्या था दोनों में तनाव बढ़ने लगा। पत्नी ने शौहर को यहां तक कह दिया कि या तो दाढ़ी रखो या बेगम। मौलाना के इंकार से रूष्ट होने के चलते उसका दिल देवर पर आ गया, दोनों में प्रेम संबंध बन गए और वह परिवार को धोखे में रखकर घर से फरार हो गए। फरार होने सज पहले घर में रखी नकदी और जेवरात मौलाना की बेगम अपने साथ ले गई है।
 
पीड़ित शाकिर और परिवार बदनामी की खातिर पहले चुप रहे और खुद ही रिश्तेदारों और आसपास में दोनों को तलाश रहा था। पीड़ित को उम्मीद थी कि वे घूम-फिरकर लौट आएंगे, लेकिन तीन महीने से फरार देवर-भाभी का पता न चलने पर अब उन्होंने पुलिस की शरण ली है। थाना लिसाड़ी गेट में शिकायत दर्ज कराते हुए दोनों को बरामद करने की गुहार लगाई है। 
 
मौलाना शाकिर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया। लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि फरार महिला और उसका देवर इस समय पंजाब के लुधियाना में है। इसके बाद पुलिस ने मौलाना को जानकारी दी और बताया कि दोनों की बरामदगी के लिए एक टीम लुधियाना भेजी जा रही है।
मौलाना शाकिर का आरोप है कि उनकी पत्नी शुरू से ही आजाद विचारों की थी। शादी के बाद से ही वह दाढ़ी को लेकर ताने देती थी और कहती थी कि जबरन निकाह कराया गया है। शाकिर ने बताया कि जब उन्होंने पूछा कि अगर दाढ़ी पसंद नहीं थी तो निकाह से इंकार क्यों नहीं किया तो पत्नी ने कहा कि उसके पिता और अन्य घरवालों के दबाव में यह निकाह हुआ है। शाकिर ने पुलिस को बताया कि उसकी हत्या भी हो सकती है, इस संबंध में रिकॉर्डिंग के साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं। मौलाना चाहता है कि दोनों जल्दी बरामद हों। यदि पत्नी साथ नही रहना चाहती है तो वह मौलाना को कानूनी रूप से मुक्त करें।
 
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक एक व्यक्ति द्वारा थाने में अपनी पत्नी और भाई के लापता होने की शिकायत दी गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और दोनों की बरामदगी के लिए टीम को लुधियाना भेजा जा रहा है।  फिलहाल अब यह मामला मेरठ से लुधियाना तक चर्चाओं में है, जिसके चलते यह पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि सामाजिक चर्चा का विषय बन चुका है।  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Meta लाया अपना नया AI ऐप, जुकरबर्ग ने लांच किया स्टैंड अलोन App