गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP News : Lareb Hashmi under Judicial Custody for the next 14 days after attacking bus conductor
Written By
Last Modified: रविवार, 26 नवंबर 2023 (18:24 IST)

Prayagraj : चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी को 14 दिन की रिमांड, एजेंसियां आतंकी एंगल से भी कर रही हैं जांच

Prayagraj : चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी को 14 दिन की रिमांड, एजेंसियां आतंकी एंगल से भी कर रही हैं जांच - UP News : Lareb Hashmi under Judicial Custody for the next 14 days after attacking bus conductor
Prayagraj News : प्रयागराज में शुक्रवार को बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी छात्र लारेब हाशमी (Lareb Hashmi)  को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। आरोपी छात्र के आंतकी कनेक्शन को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं वह किसी प्रतिबंधित संगठन से संबंधित तो नहीं है? 
 
हत्या के बाद बनाया था वीडियो : हत्या करने के बाद हाशमी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जिहादी नारे लगाते हुए दिख रहा था। लारेब ने अपने फोन पर जो वीडियो बनाया था, उसमें 'लब्बैक' के नारे लगाए गए थे। इसके अलावा कई तरह के धार्मिक शब्दों का प्रयोग भी किया गया था। ऐसे में पुलिस उसके बोले गए तमाम शब्दों की भी जांच कर रही है। 
 
अरबी शब्द से आशंका : आतंकी घटना को अंजाम देने के बाद यह किसी आतंकी संगठन को कोडवर्ड में दिया गया मैसेज भी हो सकता है। 'लब्बैक' नारे को लेकर पुलिस का शक गहरा रहा है। दरअसल, यह एक अरबी शब्द है, जिसे किसी को पुकारने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, किसी की मौत के बाद भी यह जुमला इस्तेमाल किया जाता है।
 
कौन है लारेब हाशमी : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस कंडक्‍टर और चालक पर चापड़ से हमला करने वाला आरोपी प्रयागराज के हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम मोहम्‍मद यूनुस है। लारेब के पिता गांव में ही पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। लारेब हाशमी ने इसी साल नैनी स्थित यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Weather Update : कई राज्यों में बेमौसम बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट