मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी सरकार का स्पष्टीकरण, पेट्रोल और डीजल पर राज्य कर में कटौती का कोई इरादा नहीं
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (14:46 IST)

यूपी सरकार का स्पष्टीकरण, पेट्रोल और डीजल पर राज्य कर में कटौती का कोई इरादा नहीं

petrol diesel | यूपी सरकार का स्पष्टीकरण, पेट्रोल और डीजल पर राज्य कर में कटौती का कोई इरादा नहीं
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने गुरुवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल पर लागू राज्य कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है। विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेंद्र वर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं तथा अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल पर लागू राज्य कर में कटौती करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस वक्त उत्तरप्रदेश के लोगों को आंध्रप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार, तमिलनाडु, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तराखंड राज्यों के मुकाबले कम कीमत पर डीजल मिल रहा है। मंत्री ने यह भी कहा कि इसी तरह उत्तरप्रदेश के लोगों को मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुकाबले कम कीमत पर पेट्रोल भी उपलब्ध है।
 
रसोई गैस के दामों में कटौती के बारे में महाना ने कहा कि चूंकि इस पर 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हो गया है, इस वजह से राज्य सरकार के पास जीएसटी में कटौती करने का कोई अधिकार नहीं रह गया है। मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट होकर सपा तथा कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मूडीज ने बढ़ाया भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान, अगले वित्त वर्ष में 13.7% रहेगी वृद्धि