शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol, Diesel rates increased after 2 days
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (08:35 IST)

2 दिन बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने बढ़े दाम...

2 दिन बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने बढ़े दाम... - Petrol, Diesel rates increased after 2 days
नई दिल्ली। 2 दिन तक दाम स्थिर रहने के बाद मंगलवार को देश में एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हो गया। 
 
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.83 रुपए जबकि डीजल का दाम 81.32 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.34 रुपए व डीजल की कीमत 88.44 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपए और डीजल 86.31 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 91.12 रुपए और 84.20 रुपए प्रति लीटर है।
 
देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो यह 100 रुपए के स्तर को भी पार कर चुका है।
पेट्रोल डीजल के साथ ही रसोई गैस और खाद्य तेल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इस वजह से महंगाई भी तेजी से बढ़ रही है। महंगाई का बोझ आम आदमी पर किस कदर पड़ा है इसको केवल इससे समझा जा सकता है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार पर 10 हजार रुपए से अधिक का खर्च का बोझ बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 6 की मौत