सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Cycle march of Congress MLAs on inflation in Madhya Pradesh, only ceremony
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (15:02 IST)

महंगाई पर कांग्रेस विधायकों के साइकिल मार्च की निकली 'हवा'!

महंगाई पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन बना सिर्फ रस्म अदायगी

महंगाई पर कांग्रेस विधायकों के साइकिल मार्च की निकली 'हवा'! - Cycle march of Congress MLAs on inflation in Madhya Pradesh, only ceremony
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन महंगाई के विरोध में कांग्रेस विधायकों का साइकिल मार्च सिर्फ रस्म अदायगी मात्र नजर आया। प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल,डीजल बिकने को लेकर आज कांग्रेस विधायकों ने बजट सत्र के पहले दिन साइकिल से विधानसभा पहुंचने का एलान किया था। कांग्रेस विधायक साइकिल से विधानसभा जाने के लिए निकले तो लेकर वह कुछ मीटर की दूरी ही साइकिल से तय कर पाए। मौजूदा दौर में प्रदेश के सबसे ज्वलंत मुद्दें पर कांग्रेस के साइकिल मार्च की 'हवा' ही निकल गई।

प्रदेश में डीजल,पेट्रोल के रिकॉर्ड दाम को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस विधायक अपने समर्थकों के साथ साइकिल से विधानसभा की ओर मार्च करने के लिए राजधानी के छह नंबर बस स्टॉप पर एकत्र हुए। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा,जीतू पटवारी,कुणाल चौधरी और आरिफ मसूद छह नंबर बस स्टॉप पर एकत्र होकर विधानसभा के लिए आगे बढ़े।

विधायकों के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी साइकिल पर सवार थे। छह नंबर बस स्टॉप से आगे बढ़ने पर चौराहे पर पुलिस ने कांग्रेस के साइकिल मार्च को रोक दिया। पुलिस ने सिर्फ विधायकों को ही साइकिल से विधानसभा जाने की अनुमति दी लेकिन अधिकांश विधायक भी चढ़ाई वाला रास्ता होने के चलते साइकिल से विधानसभा नहीं पहुंच पाए और आधे रास्ते से अपनी गाड़ी पर सवार होकर विधानसभा गए।
 
गृहमंत्री ने कसा तंज- वहीं कांग्रेस विधायकों के साइकिल मार्च पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर कांग्रेस के मार्च के बारे में उनके वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह का बयान सुना है। वे कह रहे हैं कि पार्टी ने तय नहीं किया है कि विरोध के लिए साइकिल पर जाएं या गधे, घोड़े पर। कांग्रेस किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है और विधानसभा मार्च को लेकर कांग्रेस पार्टी ही एकमत नहीं है।