रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले राहुल गांधी, फ्यूललूटबायबीजेपी
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (11:54 IST)

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले राहुल गांधी- फ्यूललूटबायबीजेपी

RahulGandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम आदमी की जेब खाली कर रही है और अपने मित्रों की जेब मुफ्त में भर रही है।
गांधी ने ट्वीट किया कि पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजर तेजी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब यह जरूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं है, बल्कि कम हुआ है। उन्होंने आगे लिखा कि पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर है। आपकी जेब खाली करके 'मित्रों' को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ्त में कर रही है। गांधी ने अपने ट्वीट में 'फ्यूललूटबायबीजेपी' हैशटैग का इस्तेमाल किया।
 
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर अधिक कर लगाकर लोगों को लूटने का आरोप लगाया है और इनकी कीमत कम करने की मांग की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गिरीश गौतम निर्विरोध बने मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष