• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP Board Result 2023 : kushagra no 2 in high school, wants to become doctor
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (15:17 IST)

UP Board Result 2023 : कुशाग्र ने रोशन किया कानपुर देहात का नाम, बनना चाहते हैं डॉक्टर

UP Board Result 2023 : कुशाग्र ने रोशन किया कानपुर देहात का नाम, बनना चाहते हैं डॉक्टर - UP Board Result 2023 : kushagra no 2 in high school, wants to become doctor
UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा के हाई स्कूल का परिणाम घोषित हो चुका है। इस बार हाई स्कूल में जहां सीतपुर की प्रियांशी सोनी ने पहला स्थान हासिल करके अपने जिले का नाम रोशन किया है। तो वही कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे ने दूसरे स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन कर दिया है। वह एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहते हैं।
 
कुशाग्र पांडे के गांव में बधाई देने के लिए उसके घर के बाहर रिश्तेदारों व पड़ोसियों का तांता लग गया है। कानपुर देहात के मंगलपुर कस्बे में रहने वाले कुशाग्र पांडे आर्य भट्ट विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से हाई स्कूल का छात्र है।
 
कुशाग्र पांडे ने कड़ी मेहनत के साथ कानपुर देहात का नाम रोशन करते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षा में 600 में 587 नंबर प्राप्त करके उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। 
 
कुशाग्र पांडे के दूसरे स्थान प्राप्त करने की जानकारी होते ही कस्बे में जश्न का माहौल बन गया है। वही स्कूल प्रबंधक व शिक्षकों ने कुशाग्र पांडे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसका उत्साह वर्धन किया है।
 
कुशाग्र पांडे ने बातचीत करते हुए कहा कि वह सभी को धन्यवाद करना चाहता है। उसे बहुत अच्छा लग रहा है। कुशाग्र ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता व मेरे गुरुजनों का हाथ है। मैं अपने से छोटे सभी भाई बहनों को सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि सफलता का मूल मंत्र है 'थोड़ा पढ़ो लेकिन मन लगाकर पढ़ो'। 
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती, जानिए क्या है बीमारी