• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi Adityanath gets death threat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (09:00 IST)

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, डायल 112 पर भेजा मैसेज

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, डायल 112 पर भेजा मैसेज - Yogi Adityanath gets death threat
Yogi Adityanath gets death threat: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 पर मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। यूपी एटीएस समेत सभी एजेंसियों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।
 
बताया जा रहा है कि यूपी 112 के मुख्यालय के वॉट्सऐप नंबर पर रविवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई। यह नंबर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपातकालीन सेवाओं के लिए शुरू किया गया है।
 
धमकी मिलने के बाद '112' के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें
अब चीन को सबसे बड़े सैन्य खतरे के रूप में देखते हैं भारतीय, अमेरिकी सांसद रो खन्ना का दावा