गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Woman and 2 innocent children died due to roof collapse
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (14:32 IST)

UP के जालौन में छप्पर गिरने से महिला और उसके 2 मासूम बच्चों की मौत

UP के जालौन में छप्पर गिरने से महिला और उसके 2 मासूम बच्चों की मौत - Woman and 2 innocent children died due to roof collapse
Jalaun (UP): जालौन जिले के उरई कोतवाली (Orai Kotwali) क्षेत्र में घास-फूस का छप्पर गिरने से उसके नीचे दबकर एक महिला और उसके मासूम बेटे-बेटी की मौत हो गई। पुलिस (Police) ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
पुलिस को इस घटना की सूचना दिए बिना तीनों मृतकों को दफनाया गया जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। सूत्रों ने बताया कि कोतवाली उरई क्षेत्र के मोहल्ला लहरिया पुरा में साबिया (25) अपने मायके आई हुई थी तथा शुक्रवार की रात में वह अपने पिता साबिर के छप्पर के घर में अपने 3 वर्ष के बेटे शाहरुख एवं 6 माह की बेटी एवं अपनी मां नूरजहां (50) के साथ सो रही थी।
 
सूत्रों ने बताया कि तेज हवा के कारण शनिवार तड़के करीब 4.30 बजे छप्पर गिर गया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए और छप्पर में दबे सभी को बचाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान साबिया, उसका 3 वर्षीय बेटा शाहरुख तथा 6 माह की बेटी की मृत्यु हो गई। उसकी मां नूरजहां का जिला अस्पताल उरई में उपचार चल रहा है।
 
उरई के क्षेत्राधिकारी (सीओ) गिरजाशंकर त्रिपाठी ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को सूचित किए बिना ही मृतकों को दफना दिया गया है। सीओ ने कहा कि घटना की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को दी और पूरी घटना की जांच भी की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पुंछ हमले में हुआ था स्टिकी बम का ‍इस्तेमाल, दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी