गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. tweet war between akhilesh yadav and keshav prasad mourya
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (14:38 IST)

अखिलेश का केशव प्रसाद मौर्य से सवाल, आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?

अखिलेश का केशव प्रसाद मौर्य से सवाल, आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो? - tweet war between akhilesh yadav and keshav prasad mourya
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायक तोड़कर लाने के एवज में मुख्यमंत्री बनाने की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की खुली पेशकश के बाद दोनों नेताओं के बीच ट्‍वीट वॉर चल रहा है। अखिलेश ने भाजपा में मौर्य के अलग थलग पड़ने की बात करते हुए ट्वीट किया कि आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?
 
वरिष्ठ भाजपा नेता मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि सत्ता के लिए बेचैन अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा। यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज।
 
अखिलेश ने मौर्य की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर ट्वीट कर कहा, 'आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो, आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी, आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुँचा, टेंडर न हो पाया, क्या ये सब राज़ छिपा रहे हो, आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?'
 
गौरतलब है कि तीन दिन पहले अखिलेश ने ट्वीट कर मौर्य को 100 विधायक लाने पर सपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनवाने की खुली पेशकश की थी। इसके जवाब में मौर्य ने कहा कि रामभक्त और जिन्नाभक्त के बीच तालमेल करना तो दूर, किसी प्रकार की बात भी नहीं हो सकती है।
ये भी पढ़ें
एप्लाइड फोरेंसिक रिसर्च साइंसेज द्वारा प्रो. गौरव रावल सम्मानित