सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. mound
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (12:48 IST)

टीले की खुदाई में निकला खजाना, बुलडोजर और ट्रक चालक ने की अफरा-तफरी

moundexcavation
कन्नौज। कन्नौज में एक टीले की खुदाई के दौरान खजाना निकला है। यह खजाना तब निकला, जब कन्नौज में सिकंदरपुर के पास जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था और रायपुर टीले पर इसके लिए खुदाई की जा रही थी। खजाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई वे खजाना तलाशने के लिए मिट्टी खोदने लगे।

 
पुरातत्व विभाग को फिलहाल सूचना दी गई है और अफसरों ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। बुलडोजर और ट्रक चालक की पुलिस की तलाश कर रही है और ग्रामीणों के पास मिले सिक्के भी कब्जे में लिए हैं। सिक्के किस धातु के बने हैं अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन ग्रामीणों में सोने की मुहरें होने की चर्चा बनी हुई है।(सांकेतिक चित्र)
 
ये भी पढ़ें
रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 149 अंक चढ़ा