रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gauhati High Court
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (11:58 IST)

गौहाटी उच्च न्यायालय ने अजीबो गरीब तर्क दे रेप आरोपी स्टूडेंट को दे दी जमानत

GauhatiHighCourt
गुवाहाटी। गौहाटी उच्च न्यायालय ने एक अजीबो गरीब तर्क देकर एक रेप आरोपी स्टूडेंट को जमानत दे दी है। स्टूडेंट पर अपनी साथी छात्रा से बलात्कार का आरोप था। न्यायालय ने अपने फैसले में दोनों को 'राज्य की भविष्य की संपत्ति' बताया है।

 
न्यायालय ने आदेश में कहा कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है और आरोपी तथा पीड़िता दोनों ही आईआईटी- गुवाहाटी में प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम कर रहे प्रतिभाशाली विद्यार्थी होने के नाते राज्य की भविष्य की संपत्ति हैं। आरोप है कि 28 मार्च की रात को आरोपी ने लड़की के साथ बलात्कार किया था जिसे अगले दिन मुक्त करा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने आरोपी को 3 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में PFI पर बैन लगाने की तैयारी, इंदौर युवक की पिटाई मामले में आया था नाम