गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Shikanji seller killed on the road for 60 rupees
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (17:07 IST)

UP: मात्र 60 रुपए के लिए शिकंजी विक्रेता की कर दी हत्या, आरोपियों ने पैसे देने से कर दिया था इंकार

UP: मात्र 60 रुपए के लिए शिकंजी विक्रेता की कर दी हत्या, आरोपियों ने पैसे देने से कर दिया था इंकार - Shikanji seller killed on the road for 60 rupees
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास रेहड़ी पर शिकंजी बेचने वाले गौरव कश्यप की 3 लोगों ने हत्या कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने शिकंजी पीने के बाद स्वाद अच्छा न होने का बहाना बनाकर पैसे देने से इंकार कर दिया था।

 
गौरव ने पैसे के लिए दवाब डाला तो उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि वह मरणासन्न हालत में पहुंच गया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
अर्थला निवासी गौरव के पास ये लोग 27 अप्रैल की रात करीब 8 बजे पहुंचे थे। तीनों ने शिकंजी का ऑर्डर दिया था। एक गिलास शिकंजी का रेट 20 रुपए था इसलिए तीनों को 60 रुपए देने थे। सिहानी गेट निवासी मुख्य आरोपी ई-रिक्शा चालक बॉबी से पूछताछ के हवाले से पुलिस ने बताया कि शिकंजी पीने के बाद तीनों ने पैसे देने के बजाय कहा कि बहुत ही घटिया शिकंजी बनाई है, इसका कोई पैसा नहीं देंगे।