गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. crime news father-son duo kills drunk man for picking up samosa without permission in bhopal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (20:18 IST)

MP : दुकान से बिना पूछे समोसा उठाने पर हत्या

MP : दुकान से बिना पूछे समोसा उठाने पर हत्या - crime news father-son duo kills drunk man for picking up samosa without permission in bhopal
भोपाल। यहां एक खौफनाक मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक छोला थाना क्षेत्र में दुकान से बिना पूछे ट्रे से समोसा उठाने पर एक आदमी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दुकानदार बाप-बेटे को गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया है। उन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
 
खबरों के मुताबिक छोला मंदिर थाना क्षेत्र के शंकर नगर में रविवार की दोपहर विनोद एक दुकान पर गया और बिना पूछे ट्रे से समोसा उठा लिया।
 
इससे दुकानदार हरि सिंह नाराज हो गया। उसने विनोद से समोसा ट्रे में वापस रखने को कहा। नशे में धुत विनोद और हरि सिंह में विवाद हुआ और हाथापाई तक पहुंच गया। 
 
विवाद के दौरान हरि के बेटे सीताराम नें विनोद के सिर पर डंडे से जोरदार हमला कर दिया। इससे उसके सिर व नाक से खून बहने लगा और वह बेसुध होकर नीचे गिर गया।
 
विनोद को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने दी नसीहत, Twitter पर भिड़े कांग्रेस और RJD नेता