• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. commercial gas cylinder price reduced by 58 rupee
Last Updated : मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (17:09 IST)

सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानिए क्या है 4 महानगरों में नए दाम

commercial gas cylinder
Commercial Gas Cylinder price : तेल कंपनियों ने जुलाई के पहले दिन कमर्शिअल गैस सिलेंडर के दाम 58 रुपए घटा दिए हैं। दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर आज से 1665 रुपए में मिलेगा। एलपीजी सिलेंडर की बदली हुई कीमतें आज 1 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गई हैं। 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
 
कोलकाता में आज से कर्मशिअल गैस सिलेंडर का दाम 1826 रुपए की बजाय 1769 रुपए होगा। मुंबई में इसके लिए 1674.50 रुपए की बजाय 1616 रुपए चुकाने होंगे। वहीं चेन्नई में कमर्शिअल सिलेंडर की कीमत 1881 रुपए के स्थान पर 1823.50 रुपए होगी। 
 
गौरतलब है कि अप्रैल-मई-जून में भी व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम कम हुए थे। अप्रैल महीने में कमर्शिअल गैस सिलेंडर के दाब 41 रुपए दाम घटे थे, मई में यह 14.50 रुपए सस्ती हुई थी तो जून महीने में इसके दामों में 24 रुपए की कटौती हुई थी।
 
इस बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) के आदेश के अनुरूप एक जुलाई यानी मंगलवार से पूरी दिल्ली के पेट्रोल पंप अब परिचालन मियाद पूरी कर चुके (ईओएल) वाहनों को ईंधन नहीं देंगे। इस नियम को सख्ती से लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों के साथ मिलकर विस्तृत रणनीति बनाई है। ALSO READ: दिल्ली में आज से पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन, सख्ती से लागू होगा नियम
edited by : Nrapendra Gupta