गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Scooty and truck collide in Uttar Pradesh, 3 killed
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मार्च 2023 (12:19 IST)

उत्तरप्रदेश में स्कूटी और ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत

उत्तरप्रदेश में स्कूटी और ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत - Scooty and truck collide in Uttar Pradesh, 3 killed
शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्कूटी और ट्रक में हुई टक्कर में स्कूटी पर सवार 3 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक में फंसी स्कूटी काफी दूर तक घिसटती चली गई। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
 
पुलिस अधीक्षक आनंद के मुताबिक कटरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का रहने वाला रामदीन (40) अपनी भाभी सुरजा देवी (35) और 3 साल के भतीजे के साथ शुक्रवार देर रात रिश्तेदारी से लौट रहा था। आनंद ने बताया कि कटरा कस्बे में रामदीन की स्कूटी एक ट्रक से टकरा गई और उसमें फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई।
 
पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार तीनों लोगों को इलाज के लिए बरेली भेजा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आनंद ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुटी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
असम राइफल्स को मिली बड़ी सफलता, मिजोरम में पकड़ा गया बांग्लादेशी आतंकवादी