• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Sambhal violence: Cartridges made in Pakistan and USA found
Last Updated :संभल , गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (23:09 IST)

Sambhal violence : संभल हिंसा में घटनास्थल से पाकिस्तान के बाद अमेरिका में बने 4 कारतूस बरामद

Sambhal violence : संभल हिंसा में घटनास्थल से पाकिस्तान के बाद अमेरिका में बने 4 कारतूस बरामद - Sambhal violence: Cartridges made in Pakistan and USA found
संभल जिले में पिछले महीने शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अमेरिका में निर्मित दो खाली कारतूसों समेत चार कारतूस बरामद किए हैं। इससे पहले, पिछले मंगलवार को 6 खाली कारतूस बरामद किए गए थे, जिनमें से पांच कथित तौर पर पाकिस्तान में बने थे।
 
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने संवाददाताओं को बताया कि 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के तहत फॉरेंसिक टीम ने बृहस्पतिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने कहा कि बरामद किए गए खाली कारतूसों में से दो पर मेड इन अमेरिका लिखा है। चार कारतूस फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।"
संभल में 19 नवंबर को अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का पहला सर्वेक्षण किये जाने के बाद से तनावपूर्ण स्थिति है। सर्वे का आदेश जिस याचिका पर दिया गया था उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह जमा मस्जिद स्थित है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।
 
इसके बाद 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किए जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। भाषा 
ये भी पढ़ें
RG Kar Case : मृत पीड़िता के माता-पिता बोले- घटना को भाजपा ने भुलाया, हम सड़क पर उतरेंगे...