गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Sadhu accused of burning a nun arrested
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (15:47 IST)

UP: वृन्दावन में झोपड़ी में साध्वी को जलाने का आरोपी साधु गिरफ्तार

UP: वृन्दावन में झोपड़ी में साध्वी को जलाने का आरोपी साधु गिरफ्तार - Sadhu accused of burning a nun arrested
मथुरा (यूपी)। मथुरा जिले के वृन्दावन शहर में सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही साध्वी को सोमवार की रात पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास करने के आरोपी 'साधु' को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि वृन्दावन थाना क्षेत्र अंतर्गत चैतन्य विहार कॉलोनी में पुरानी रेलवे लाइन के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही मध्यप्रदेश के विदिशा जनपद निवासी साध्वी शारदा देवी (50) को उसके साथ रह रहा विक्रम नाम का साधु पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर भाग गया है।

 
उन्होंने बताया कि पहले तो उक्त महिला को वृन्दावन स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया किंतु हालत गंभीर होने पर उसे मंगलवार को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उसके बयान के आधार पर साथी साधु विक्रम की तलाश में 3 टीमें बनाई गईं और उसे वृन्दावन में ही दबोच लिया गया। अब उससे घटना के कारणों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है। पांडेय ने बताया कि विक्रम साधू हैं या नहीं? इस बाबत भी जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लेबनान पेजर ब्लास्ट: क्या मोबाइल और स्मार्ट डिवाइस बन सकते हैं नए हथियार