• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. policeman trampled the young man with his feet for not wearing a helmet and mask
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जून 2021 (12:48 IST)

पुलिस का ये कैसा रूप: हेलमेट और मास्क न पहनने पर दरोगा ने युवक को पैरों से रौंदा

उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। सुशांत गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट और मास्क न पहनने पर सब इंस्पेक्टर ने युवक से अभद्रता की। उसकी पिटाई की और उसे काफी देर तक पैरों से दबाकर जमीन पर बैठाए रखा। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने सब इंस्पेक्टर संजय शुक्ला, सिपाही दिनेश और राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

यह पूरी घटना शनिवार की है, जब संजय शुक्ला अपने सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गौसाईगंज क्षेत्र के रहने वाला अंश प्रताप सिंह अपनी बाइक पर दो लोगों को बैठाकर निकला। ट्रिपलिंग देखकर सिपाहियों ने उसे रोक लिया। राहगीरों के मुताबिक पुलिस और बाइक सवार तीनों में झड़प शुरू हो गई है।

 
इसी बात पर गुस्साए दरोगा संजय शुक्ला ने उन्हें बाइक से नीचे उतारा लिया और सिपाहियों सहित उनपर टूट पड़े। पुलिस ने बड़ी ही दरिंदगी के साथ पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और बाइक सवार युवक अंश के परिजनों ने मामले की शिकायत आलाधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वीडियो वायरल होने के बाद सांसद कौशल किशोर ने भो सोशल मीडिया पर ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिसकर्मियों की गलती मिलने पर डीसीपी से सब इंस्पेक्टर संजय शुक्ला, सिपाही दिनेश और राजेश को तुरंत निलंबित कर दिया।

इंस्पेक्टर विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि वह कई बार मातहतों को चेकिंग के दौरान किसी से अभद्र व्यवहार न करने की चेतवानी दे चुकें हैं। इस बारे में भी जब उन्हें पता चला था तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर संजय शुक्ल को फटकार भी लगाई।
ये भी पढ़ें
क्या Corona Vaccine का तीसरा डोज भी लगेगा?