रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. big fraud in police department in moradabad for five years
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 जून 2021 (22:07 IST)

यूपी पुलिस नौकरी में धोखाधड़ी, जीजा की जगह साला कर रहा था नौकरी

UP Police
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक साला अपने जीजा के स्थान पर पुलिस की नौकरी कर रहा था। अब जीजा पुलिस की हिरासत में है, जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस को फरार साले की तलाश है। 
 
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा इलाके में डायल 112 पर तैनात सिपाही अनिल कुमार पर आरोप है कि उसने साले अनिल सोनी को अपने स्थान पर नौकरी पर भेजना शुरू कर दिया। इस साजिश के तहत पहले उसने साले को घर पर ट्रेनिंग दी फिर नौकरी पर भेजना शुरू कर दिया। 
 
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस फर्जीवाड़े की सूचना पुलिस अधिकारियों दी। जब इस पूरे मामले की गोपनीय जांच कराई गई तो इस पूरे मामले मामले का खुलासा हुआ। यह फर्जीवाड़ा करीब 5 साल से चल रहा था। 
 
इस बीच पुलिस ने सिपाही अनिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि नकली अनिल कुमार उर्फ अनिल सोनी फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा जुलाई में, अगस्त में आएंगे परिणाम