शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Muslim youth Junaid became a Hindu
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : सोमवार, 12 जून 2023 (19:40 IST)

प्रसाद खाने से आंख ठीक हुई, हिन्दू बना जुनैद, अब मिल रही हैं धमकियां

प्रसाद खाने से आंख ठीक हुई, हिन्दू बना जुनैद, अब मिल रही हैं धमकियां - Muslim youth Junaid became a Hindu
Kanpur News: कानपुर में एक मुस्लिम युवक (Muslim youth) ने भगवा चोला पहनाकर व हाथ में गणेशजी की मूर्ति लेकर हिन्दू धर्म अपना लिया है जिसके बाद यह मुस्लिम युवक पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं हिन्दू (Hindu) धर्म अपनाने के बाद से मुस्लिम युवक को ससुरालीजनों से अपनी जान का खतरा सता रहा है।
 
ससुरालीजनों की धमकी के चलते युवक ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है, वहीं डीसीपी साउथ ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बताते चलें कि कानपुर के बाबू पुरवा थाना इलाके में रहने वाले जुनैद नाम के युवक ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है।
 
जुनैद का कहना है कि जब वे छोटे थे तो उनकी एक आंख खराब थी। उनकी मां उन्हें शोभन सरकार लेकर गईं। वहां का उन्होंने प्रसाद खाया और आंख पूरी तरह से ठीक हो गई। तब से वे सनातन धर्म को मानते हैं और वे मंदिर जाते हैं और गेरुआ रंग के कपड़े भी पहनते हैं।
 
जुनैद ने बताया कि वे घर में गणेशजी की मूर्ति को रखकर उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं। उन्होंने बताया उनकी शादी बिंदकी के कुटा गांव में एक मुस्लिम परिवार में हुई थी और जब उन्हें जानकारी मिली कि वह गणेशजी की पूजा-अर्चना करता है तो उसके बाद से लगातार उसे ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे।
 
इस दौरान जब उसने प्रताड़ना से तंग आकर कहा कि वह पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे देगा तो उसके ससुरालजन के लोग उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जुनैद ने बताया कि ससुराल वालों से परेशान होने के बाद उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Elon Musk को लगने वाला है बड़ा झटका, Meta ला रहा Twitter जैसा APP