• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. kanpur bjp leaders police dispute for history sheeter
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 जून 2021 (21:06 IST)

वायरल : नेता ने छुड़ाया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस के साथ हाथापाई

वायरल : नेता ने छुड़ाया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस के साथ हाथापाई - kanpur bjp leaders police dispute for history sheeter
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को नौबस्ता थाने की पुलिस जब पकड़कर ले जाने लगी तो 8 लोगों ने कथित रूप से पुलिस की जीप का घेराव कर उसे छुड़ा लिया।

हिस्ट्रीशीटर की पहचान मनोज सिंह (33) के रूप में हुई है और उसका लंबा आपाराधिक इतिहास है तथा वह हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वांछित है। कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुल्हरी ने बताया कि मनोज सिंह हमीरपुर मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा के एक स्थानीय नेता की जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने आया था।
 
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी मनोज को पकड.कर पुलिस जीप में ले जाने लगी।
 
कुल्हरी ने बताया कि पुलिस जैसे ही अपराधी को लेकर वहां से जाने लगी, अचानक आठ लोग वहां पहुंचे और पुलिस जीप का घेराव कर अपराधी को लेकर वहां से लेकर फरार हो गए । वीडियो फुटेज के जरिए आठों लोगों की पहचान कर ली गई है और इस मामले में नौबस्ता पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया हैं।
उन्होंने बताया कि वांछित अपराधी को पुलिस हिरासत से भगा ले जाने और पुलिस के काम में बाधा डालने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमें बनाई गई हैं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी अफवाह है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वांछित अपराधी को वहां से भगाया था ।
 
अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ने इस बात की पुष्टि की गेस्ट हाउस में जन्म दिन की पार्टी भाजपा नेता की थी लेकिन नेता का दावा है कि उस समय वह वहां नहीं थे और न ही उनका इस घटना से कोई संबंध हैं। (भाषा)