मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kanpur village CDO's special initiative
Last Updated : गुरुवार, 27 मई 2021 (16:48 IST)

सीडीओ कानपुर देहात की पहल, छात्रों की बनाई वेबसाइट के जरिए सुलभता से मिल रही है कोविड संसाधनों की जानकारी...

सीडीओ कानपुर देहात की पहल, छात्रों की बनाई वेबसाइट के जरिए सुलभता से मिल रही है कोविड संसाधनों की जानकारी... - Kanpur village CDO's special initiative
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप के बीच कोविड संसाधनों की जानकारी के अभाव में भटक रहे लोगों के लिए कानपुर देहात सीडीओ की विशेष पहल से जिले के कुछ छात्रों द्वारा बनाई गई वेबसाइट वरदान साबित हो रही है।जिले के कोविड कमांड सेंटर के साथ समन्वय से काम कर रहे छात्र लोगों की मदद भी कर रहे हैं।

वेबसाइट पर उपलब्ध हैं महत्वपूर्ण जानकारियां : कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की विशेष पहल से जनपद के कुछ छात्रों ने www.kanpurdehat.in वेबसाइट तैयार की थी।वेबसाइट में कोविड अस्पतालों में बेड उपलब्धता, ऑक्सीजन उपलब्धता, जांच केन्द्र, वैक्सीनेशन सेंटर, टेलीमेडिसिन व जिले के हेल्पलाइन नम्बर, ग्राम पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समितियों की सूची सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं।साथ ही वेबसाइट में रक्त व प्लाज्मा के लिए हेल्पडेस्क मौजूद है।

जिसके माध्यम से रक्तदान और आवश्यकता पड़ने पर रक्त या प्लाज्मा के लिए अनुरोध भी डाला जा सकता है।कानपुर देहात में वेबसाइट से क्षेत्रीय लोगों को सहूलियत मिल रही है। स्वास्थ संबंधी व अन्य जानकारियों को पाने के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है।

क्या बोलीं सीडीओ कानपुर देहात : कानपुर देहात की सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में इन छात्रों ने अपनी रचनात्मकता व इनोवेशन ने जिले के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है।छात्रों को वेबसाइट संचालन के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी तथा जिला प्रशासन द्वारा इस वेबसाइट का बैनर, कमांड सेंटर, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

क्या बोला छात्र : छात्र आयुष त्रिवेदी ने कहा कि उन्हें पहले वेबसाइट हेतु जरूरी डाटा एकत्रित करने में बहुत समस्या आ रही थी।वेबसाइट हेतु सीडीओ मैडम द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा व मार्गदर्शन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अब वेबसाइट का संचालन भी बेहतर हो पा रहा है और कमांड सेंटर के साथ समन्वय से वेबसाइट के माध्यम से अनुरोध डालने वाले लोगों की मदद भी हो रही है।

गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने वेबसाइट बनाने वाले छात्रों के साथ जिले के कोविड कमांड सेंटर में बैठक का आयोजन किया था।सीडीओ कानपुर देहात ने छात्रों को वेबसाइट हेतु आवश्यक जानकारियां मुहैया कराई थीं।साथ ही उन्होंने वेबसाइट को और लाभकारी बनाने हेतु कुछ निर्देश भी दिए थे। छात्रों ने सीडीओ के मार्गदर्शन में वेबसाइट को अपडेट करते हुए उसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां और जोड़ी हैं।
ये भी पढ़ें
हाईवे पर प्लेन की लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से बची जान