गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. girl students who came to the bank to take scholarship in Moradabad were injured by the guard's bullet
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (19:14 IST)

UP के मुरादाबाद में छात्रवृत्ति लेने बैंक आईं छात्राएं गार्ड की गोली से घायल

UP के मुरादाबाद में छात्रवृत्ति लेने बैंक आईं छात्राएं गार्ड की गोली से घायल - girl students who came to the bank to take scholarship in Moradabad were injured by the guard's bullet
मुरादाबाद। यूनियन बैंक में छात्रवृत्ति निकालने आईं 5 छात्राएं और एक महिला गोली चलने से घायल हो गईं। ये घटना बैंक के गार्ड की बंदूक से चली गोली के कारण हुई। गोली चलते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची गई और गार्ड को पकड़ लिया।
 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी बैंक पहुंच गए और घटना की जानकारी लेते हुए जांच बैठा दी है। वहीं घायल छात्राओं ने बैंक के अंदर से गार्ड पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। 
 
मुरादाबाद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुगलपुरा शाखा में मंगलवार दोपहर में बैंक में छात्रवृत्ति के पैसे निकालने गोकुलदास गर्ल्स पीजी कॉलेज की 5 छात्राओं पहुंची थीं। तभी बैंक के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चलने से 5 छात्राएं और 1 महिला घायल हो गई।
 
घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंच गए, गुस्साए परिजनों और आसपास के लोगों ने बैंक के गेट का कांच तोड़ते हुए जमकर हंगामा किया।

इंस्पेक्टर मुगलपुरा अमित कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बैंक में भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी, जिसके चलते गार्ड की बंदूक जमीन पर गिरने से चल गई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
हालांकि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। वहीं, पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज हासिल की है और जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। यूनियन बैंक की इसी शाखा में सोमवार को एक कोरोना पाजिटिव बैंक में प्रवेश पा गया था। इसके बाद से बैंक में एक बार में 10 ग्राहकों को ही अंदर भेजा जा रहा था।
 
बैंक में भीड़ ज्यादा होने के चलते अंदर घुसने को लेकर धक्का-मुक्की होने लगी। जिसके चलते गार्ड के हाथ से बंदूक छूटकर जमीन पर गिर गई और उसका ट्रिगर दबने से गोली चल गई। हालांकि पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
 
ये भी पढ़ें
लोकसभा अध्यक्ष बिरला बोले, बजट सत्र के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रहीं