गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Four minors gangraped a teenager in Ballia
Last Updated : मंगलवार, 25 जून 2024 (19:22 IST)

UP: बलिया में किशोरी से 4 नाबालिगों ने किया गैंगरेप, 3 आरोपी हिरासत में

सभी आरोपी 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच

UP: बलिया में किशोरी से 4 नाबालिगों ने किया गैंगरेप, 3 आरोपी हिरासत में - Four minors gangraped a teenager in Ballia
Ballia News: उत्तरप्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में एक नाबालिग लड़की से उसके ही 4 नाबालिग दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म (gangrape) किया और घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

 
पुलिस ने बताया कि जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है और यहीं के एक स्कूल में पढ़ती है। बलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरिजेश सिंह ने बताया कि पढ़ाई के दौरान नाबालिग लड़की की एक अन्य नाबालिग लड़के से दोस्ती हो गई और वे 21 जून को अपराह्न में उससे मिलने गई थी।

 
बताने पर जान से मारने की धमकी दी : उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़की को एक मकान में ले गया, जहां उसके अलावा उसके 3 अन्‍य दोस्‍तों ने लड़की से बारी-बारी दुष्कर्म किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की को घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

 
सभी आरोपी 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच : सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उनकी शिकायत पर मुख्‍य आरोपी के अलावा 3 अन्य आरोपी नाबालिगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 डी (ए) (सामूहिक दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच के हैं।
 
पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 आरोपियों को सोमवार को हिरासत में लेकर स्थानीय न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को सुधारगृह में भेज दिया गया। पुलिस एक अन्य आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Uttarakhand: राजाजी टाइगर रिजर्व में तेंदुओं ने बाघिन के 2 शावकों को मार डाला