गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. girl was held hostage for a month and raped in Guna Madhya Pradesh
Last Updated : सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (13:28 IST)

Guna Rape Case: दुष्कर्म की बर्बर दास्तां! फेवीक्विक से होठ चिपकाए, आंख में मिर्ची झोंकी

मध्य प्रदेश के गुना में हुई वारदात के आरोपी अयान पठान गिरफ्तार, प्रशासन ने गिराया घर

Guna rape case
Guna Rape Case news: कोई इंसान कितना बर्बर और दुर्दांत हो सकता है, इसका ताजा मामला मध्य प्रदेश के गुना में सामने आया है, जहां अयान पठान नामक एक व्यक्ति ने एक युवती को बंधक बनाकर उसके साथ एक महीने तक रेप किया साथ ही उसके साथ बुरी तरह मारपीट भी की। आरोपी ने बर्बारता की सभी हदें पार करते हुए पीड़िता के होठ फेवीक्विक से चिपका दिए, आंखों और प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी। 
 
दिल दहलाने वाली घटना : घटना इतनी वीभत्स और दिल दहला देने वाली है कि जिसने भी इसके बारे में सुना सिहर गया। किसी तरह आरोपी की कैद से छूटकर पीड़िता थाने पहुंची और उसने आपबीती बताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बाद में उसे इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया। अब मामले में राजनीतिक रंग भी ले लिया है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। 
 
गुना एसडीएम रवि मालवीय ने कहा कि राजस्व विभाग ने आरोपी अयान पठान के सरकारी भूमि पर बने अवैध मकान को लेकर नोटिस जारी किया था, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उसे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। 
 
क्या कहा सिंधिया ने : केन्द्रीय मंत्री और गुना संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि गुना की एक बेटी के साथ बर्बरता और हैवानियत का समाचार, विचलित कर देने वाला है। उम्मीद करता हूं कि हमारी इस बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिल सके, अपराधी को सख्त सजा मिले फिर कोई हैवान हमारी बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने का दुस्साहस करने की सोच भी न पाए।
क्या है मामला : यह मामला गुना तहसील के खुर्दाखुद गांव का है, जहां अयान खान ने अपने पड़ोस में रहने वाली 23 वर्षीय महिला को बंधक बनाकर उसके साथ एक माह तक दुष्कर्म किया। पीड़िता अपनी मां के साथ रहती थी। आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी। आरोप है कि उसने महिला के प्राइवट पार्ट में भी मिर्ची डाल दी। पीड़िता चिल्ला नहीं सके इसके लिए आरोपी ने उसके होठों पर फेवीक्विक लगा दिया। 
Guna rape case
माना जा रहा है कि आरोपी उसके साथ जबरन शादी कर उसकी पैतृक संपत्ति अपने नाम ट्रंसफर कराना चाहता था। आरोपी करीब एक माह पहले उसे जबर्दस्ती अपने घर में ले गया और एक कमरे में बंद कर दिया। इस हफ्ते  किसी तरह पीड़िता खुद छुड़ाकर भागने में सफल रही। इसके बाद कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां उसने अपनी पूरी कहानी बताई। जब पुलिस ने महिला की पूरी दास्तां सुनी तो वे भी सन्न रह गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद ही इस मामले का खुलासा हो सका।
प्रशासन भी सवाल के घेरे में : दुष्कर्म की इस घटना के बाद जिस तरह प्रशासन ने आरोपी के घर को गिराने में तत्परता दिखाई है, उसको प्रशासन भी सवालों के घेरे में है। यदि आरोपी ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बना रखा था तो प्रशासन अब तक क्या कर रहा था। क्यों नहीं उसने पहले ही उसके वहां से हटाने की कार्रवाई की? यदि यह कार्रवाई कुछ समय पहले की गई होती तो शायद युवती के साथ यह हादसा नहीं होता। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
CAA को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में दावा, कुछ अनुच्छेदों का हो सकता है उल्लंघन