शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Voting will be held in 9 seats of the third phase of Lok Sabha elections in Madhya Pradesh
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (12:47 IST)

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के चुनाव में होंगे सिंधिया, चौहान, दिग्विजय सहित 144 उम्मीदवार

गुना, विदिशा और राजगढ़ हाई प्रोफाइल सीटें

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के चुनाव में होंगे सिंधिया, चौहान, दिग्विजय सहित 144 उम्मीदवार - Voting will be held in 9 seats of the third phase of Lok Sabha elections in Madhya Pradesh
Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के तीसरे चरण की 9 सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस सहित कुल 144 उम्मीदवारों (144 candidates) ने नामांकन दाखिल किया। एक शीर्ष चुनाव अधिकारी (election officer) ने शनिवार को यह जानकारी दी। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है। इस दौर में सिंधिया, चौहान और दिग्विजय सहित 144 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा होगा।

 
तीसरे चरण में कुल 9 सीटों पर मतदान : तीसरे चरण में पहले केवल 8 सीटों पर मतदान होना था लेकिन बैतूल (सुरक्षित) में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार की मृत्यु के कारण दूसरे चरण में इस सीट पर होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया गया था और इस प्रकार अब तीसरे चरण में कुल 9 सीटों पर मतदान होगा।
 
गुना, विदिशा और राजगढ़ हाई-प्रोफाइल सीटें : गुना, विदिशा और राजगढ़ कुछ ऐसी हाई-प्रोफाइल सीटें हैं, जहां तीसरे चरण में मतदान होगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्रमश: गुना और विदिशा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने राजगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और अपने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

 
9 सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हुई : मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने कहा कि तीसरे चरण की 9 सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। तीसरे चरण की इन 9 सीटों के लिए 144 उम्मीदवारों ने कुल 223 नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन 61 उम्मीदवारों ने 99 नामांकन पत्र दाखिल किए।
 
7 मई को तीसरे चरण में मतदान : मुरैना, भिंड (सुरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (सुरक्षित) सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। अधिकारी ने बताया कि मुरैना से 18, भिंड (आरक्षित) से 9, ग्वालियर से 22, गुना से 17, सागर से 14, विदिशा से 19, भोपाल से 28 और राजगढ़ से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।


बैतूल में चुनाव स्थगित होने के बाद केवल 1 बसपा प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी गई। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को होगी जबकि उम्मीदवार 22 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MP कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष BJP में हो सकते हैं शामिल, पूर्व विधायक ने ली भाजपा की सदस्यता