• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Decision on Rahul Gandhi's petition on April 20
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (22:18 IST)

'मोदी उपनाम' टिप्पणी का मामला: मानहानि मामले में राहुल की याचिका पर 20 अप्रैल को होगा फैसला

'मोदी उपनाम' टिप्पणी का मामला: मानहानि मामले में राहुल की याचिका पर 20 अप्रैल को होगा फैसला - Decision on Rahul Gandhi's petition on April 20
सूरत। यहां की एक सत्र अदालत ने गुरुवार को कहा कि 'मोदी उपनाम' टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर 20 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। राहुल गांधी ने ठीक 4 साल पहले एक चुनावी रैली के दौरान यह टिप्पणी की थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरपी मोगेरा ने कहा कि वे 20 अप्रैल को फैसला सुनाएंगे।
 
सूरत में एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 23 मार्च को कांग्रेस नेता को 2019 में एक चुनावी रैली के दौरान की गई उनकी टिप्पणी 'सभी चोरों का मोदी उपनाम कैसे हो सकता है?' के लिए उन्हें दोषी ठहराते हुए 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। सजा के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराए गए गांधी ने फैसले के खिलाफ सत्र अदालत में अपील दायर की है। उन्होंने इस दौरान दोषसिद्धि पर रोक लगाने की भी प्रार्थना की।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने इसी अदालत में पहले दाखिल किए गए अपने जवाब में राहुल गांधी की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता बार-बार अपराध करते हैं और उन्हें अपमानजनक बयान देने की आदत है।
 
गांधी की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील आरएस चीमा ने गुरुवार को सत्र न्यायाधीश आरपी मोगेरा को बताया कि निचली अदालत को इस मामले में निर्धारित अधिकतम सजा देने की आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट का आदेश अजीब है, क्योंकि निचली अदालत के न्यायाधीश ने रिकॉर्ड में उपलब्ध सभी सबूतों का घालमेल कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि यह निष्पक्ष सुनवाई नहीं थी। पूरा मामला इलेक्ट्रॉनिक सबूत पर आधारित है जिसमें मैंने चुनाव के दौरान एक भाषण दिया और 100 किलोमीटर दूर बैठे एक व्यक्ति ने समाचारों में इसे देखने के बाद शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में अधिकतम सजा दिए जाने की आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में गांधी की (राफेल अवमानना मामले में) बिना शर्त माफी को शिकायतकर्ता ने इस मामले के साथ गलत तरीके से जोड़ा।
 
दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली गांधी की याचिका के खिलाफ दलील देते हुए पूर्णेश मोदी के वकील हर्षित तोलिया ने कहा कि गांधी ने अपनी टिप्पणी के माध्यम से 'मोदी उपनाम' वाले सभी लोगों को अपमानित करने की कोशिश की थी और इसी लिए उनके मुवक्किल को बुरा लगा।
 
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने (गांधी ने) भाषण दिया, उस समय वे दूसरे सबसे बड़े दल के अध्यक्ष थे। उनके भाषण ने भारत के लोगों को व्यापक स्तर पर प्रभावित किया और उन्होंने अपने भाषण को सनसनीखेज बनाने की भी कोशिश की।
 
तोलिया ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में बात की, लेकिन वे यहीं नहीं थमे। इसके बाद उन्होंने कहा कि 'सारे चोरों का नाम मोदी ही क्यों है? ढूंढो और भी मोदी मिलेंगे।' मेरे मुवक्किल भाषण के इस हिस्से से आहत हुए और इसलिए उन्होंने शिकायत की। उन्होंने अदालत को सूचित किया कि गांधी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया था।
 
मोदी के वकील ने कहा कि गांधी देश में अन्य जगहों पर भी इसी तरह के मानहानि के मामलों का सामना कर रहे हैं और अतीत में (राफेल मामले में) उच्चतम न्यायालय में बिना शर्त माफी मांगने के बावजूद वे इस तरह के अपमानजनक बयान दे रहे हैं।
 
गांधी अपनी दोषसिद्धि से पहले केरल के वायनाड से सांसद थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए 'मोदी उपनाम' संबंधी टिप्पणी की थी। गांधी ने यह भाषण कर्नाटक में दिया था, इसके मद्देनजर मामले के क्षेत्राधिकार को लेकर चीमा के तर्क का जवाब देते हुए तोलिया ने कहा कि मजिस्ट्रेट के सामने मुकदमे के दौरान पहले ऐसी कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी, लेकिन अब इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विशेषज्ञों ने दी राय, बच्चों के लिए मास्क लगाना सिद्ध होगा हानिकारक