• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Brother friend raped and put obscene photo on social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (20:55 IST)

भाई के दोस्त ने दुष्कर्म कर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाला

Brother friend raped in Ballia
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवती के साथ कथित रूप से उसके भाई के दोस्त द्वारा बलात्कार करने और उसकी आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती ने गत 11 अप्रैल को शहर कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले उसके भाई के दोस्त अप्पू कुमार यादव ने गत 6 अप्रैल को उसके साथ बलात्कार किया तथा उसकी अश्लील तस्वीर व्हाट्सएप पर सार्वजनिक कर दी।
 
युवती ने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस के मुताबिक युवती की तहरीर पर 11 अप्रैल को यादव के विरुद्ध बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
 
उन्होंने बताया कि यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा डॉन अतीक अहमद