गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Artists are giving at Kashi Ganga Ghat
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (13:25 IST)

Yogi 2.0: काशी गंगा घाट पर लोक कलाकार दे रहे हैं मोदी-योगी को बधाई

Yogi 2.0: काशी गंगा घाट पर लोक कलाकार दे रहे हैं मोदी-योगी को बधाई - Artists are giving at Kashi Ganga Ghat
उत्तरप्रदेश में 10 मार्च को ऐतिहासिक चुनाव परिणाम आया है जिसके चलते उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार बाबा योगी आदित्यनाथ शपथ लेंगे। योगी 2.0 की शुरुआत आज शुक्रवार से हो जाएगी। शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ को भव्य तरह से सजाया गया है और जगह-जगह विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी समेत दिग्गज हस्तियां शामिल रहेंगी। मुख्यमंत्री समेत आज कई मंत्रियों की लंबी टीम के स्वागत की भी तैयारियां भव्य हैं।

 
सीएम योगी 2.0 सरकार के अपराह्न 4 बजे शपथ ग्रहण से पहले काशी के गंगा घाट का नजारा देखने लायक है। यहां पर गंगा घाट के किनारे बैठे लोक गायक अपने अंदाज में मोदी-योगी को शुभकामनाएं दे रहे हैं। गत 5 साल में योगीजी ने उत्तरप्रदेश में कुशल शासन चलाया है और उनकी आगामी शासनकाल भी जनता के हित में होगा जिसके लिए कलाकार गीत गाकर उनको बधाई संदेश देने में जुटे हैं।
 
वाराणसी के गंगाघाट के किनारे कलाकारों का एक दल अपने अंदाज में योगीजी को शासन की डोर संभालने पर गुनगुना रहा है कि-
 
'सजा यूपी दुल्हन जैसा, योगी सरकार आई है, सजाओ आरती थाली, पूरी जनता लुभाई है। सजा यूपी गुलशन जैसा, सजा यूपी दुल्हन जैसा, योगी सरकार आई है।
'यूपी सजा गुलाब जैसा, योगी ने इसे बनाया कैसा, योगी ने इसे सजाया कैसा...
'एक मोदी, एक योगी दोनों में कैसी प्रीत बोलो, एक न्याय दीवाना, एक धर्म दीवाना...
बुलडोजर बाबा अयी ले गांव बधाई, गांव सब बधाई, गांव सब बधाई..
मोदी में मर्यादा हमने राम की पाई, योगी जैसा मिल गया लक्ष्मण भाई, बधाई हो बधाई।'
 
काशी गंगा घाट पर आज शुक्रवार सुबह से ही उनके प्रशंसक मोदी-योगी का यशोगान कर रहे हैं। कलाकारों की भावनाओं में योगी का बुलडोजर भी सबके मन को गद्-गद् कर रहा है।