रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Announcements will be made in 10 regional languages ​​at railway stations during Maha Kumbh
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (15:24 IST)

Prayagraj: महाकुम्भ में रेलवे स्टेशनों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उद्घोषणा

Indian Railways
Maha Kumbh Prayagraj: संगम की रेती पर होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ (Maha Kumbh) के दौरान प्रयागराज (Prayagraj) के विभिन्न रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर ट्रेनों के आवागमन आदि के बारे में 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उद्घोषणा की जाएगी। उत्तर-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज रेल मंडल, महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के सभी संभव प्रयास कर रहा है।ALSO READ: Maha Kumbh Mela: महाकुम्भ मेले में जन केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रशिक्षण ले रही यूपी पुलिस
 
पहली बार बहुभाषी उद्घोषणा की व्यवस्था की जा रही : उन्होंने कहा कि इसी क्रम में पहली बार बहुभाषी उद्घोषणा की व्यवस्था की जा रही है। इससे अलग अलग भाषा बोलने और समझने वाले लोगों को उनकी भाषा में ट्रेनों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।ALSO READ: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में जल्द डिजिटल कुंभ संग्रहालय बनाएगी योगी सरकार, श्रद्धालु देख सकेंगे समुद्र मंथन

मालवीय ने बताया कि भारत में भाषाओं की विविधता को देखते हुए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ ही 10 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उद्घोषणा की जाएगी। इनमें गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी भाषाएं शामिल हैं।ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh : जोरशोर से शुरू हुई कुंभ मेले की तैयारी, रेलवे चलाएगा विशेष मेमू ट्रेन
 
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रयागराज रेल मंडल अलग-अलग डिवीजन से उद्घोषकों को बुला रहा है जो आसानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में उद्घोषणा कर सकें। इसके लिए स्पीकर स्टेशन के प्लेटफार्मों के अलावा आश्रय स्थलों पर भी लगाए जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आंवला नवमी कब है, क्या करते हैं इस दिन? महत्व और पूजा का मुहूर्त