Prayagraj: महाकुम्भ में रेलवे स्टेशनों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उद्घोषणा
Maha Kumbh Prayagraj: संगम की रेती पर होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ (Maha Kumbh) के दौरान प्रयागराज (Prayagraj) के विभिन्न रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर ट्रेनों के आवागमन आदि के बारे में 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उद्घोषणा की जाएगी। उत्तर-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज रेल मंडल, महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के सभी संभव प्रयास कर रहा है।
ALSO READ: Maha Kumbh Mela: महाकुम्भ मेले में जन केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रशिक्षण ले रही यूपी पुलिस
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रयागराज रेल मंडल अलग-अलग डिवीजन से उद्घोषकों को बुला रहा है जो आसानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में उद्घोषणा कर सकें। इसके लिए स्पीकर स्टेशन के प्लेटफार्मों के अलावा आश्रय स्थलों पर भी लगाए जाएंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta