गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. allahabad city in prayagraj girl flouted the traffic rules to make reels the police issued challan
Written By हिमा अग्रवाल
Last Modified: रविवार, 21 मई 2023 (21:56 IST)

प्रयागराज में दुल्‍हन ने गाड़ी के बोनट पर बैठ बनाई रील्‍स, पुलिस ने काटा 17000 का चालान

प्रयागराज में दुल्‍हन ने गाड़ी के बोनट पर बैठ बनाई रील्‍स, पुलिस ने काटा 17000 का चालान - allahabad city in prayagraj girl flouted the traffic rules to make reels the police issued challan
प्रयागराज। Prayagraj News: सोशल मीडिया की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए युवा वर्ग तरह-तरह का जतन कर रहा है। ताजा मामला संगमनगरी प्रयागराज का है, जहां एक युवती ने पहले ब्राइडल मेकअप करवाया और उसके बाद सड़क पर सफारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील शूट की और उसके बाद सड़क पर बिना हेलमेट स्कूटी दौड़ा कर ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ा दीं।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना वर्णिका नाम की युवती को मंहगा पड़ गया, क्योंकि सिविल लाइन पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने में सफारी गाड़ी पर 15500 का और बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर 1500 रुपए का चालान काट दिया। यानी इंस्टाग्राम पर रील्स बनने के चक्कर में वर्णिका को 17000 की चपत लग गई। 
 
संगम नगरी के अल्लापुर की वर्णिका ने कुछ दिन पहले थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पत्थर गिरजा घर के पास दुल्हन बन सफारी कार के बोनट पर बैठकर एक रील बनाई। इसके साथ ही उसने दूसरी वीडियो स्कूटी चला कर भी बनाई। ऐसा करते समय वर्णिका ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सफारी गाड़ी UP70 DL0888 पर 15500 रुपए और स्कूटी UP 70 GK 7660 पर 1500 रुपए का चालान काट दिया।

बेचारी सजी-धजी दुल्हन को यह नहीं पता था कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होते ही उसको 17000 हजार की चपत लगेगी और उसकी फेमस होने की खुमारी काफूर हो जाएगी। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
30 लाख रुपए का इनामी झारखंड का टॉप नक्सली गिरफ्तार, 100 से ज्यादा मामले थे दर्ज