गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. guddu bombbaaz resident of prayagraj and expert in making indigenous bombs arrested
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (22:16 IST)

देसी बम बनाने में माहिर 'गुड्डू बमबाज' गिरफ्तार, प्रयागराज के इस गिरोह से ली थी दहशत फैलाने की ट्रेनिंग

देसी बम बनाने में माहिर 'गुड्डू बमबाज' गिरफ्तार, प्रयागराज के इस गिरोह से ली थी दहशत फैलाने की ट्रेनिंग - guddu bombbaaz resident of prayagraj and expert in making indigenous bombs arrested
नई दिल्ली। Prayagraj News in Hindi : पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड इलाके में झगड़े के दौरान अपने 'गुरु' को बचाने के लिए एक व्यक्ति की कथित हत्या में पुलिस ने देसी बम बनाने में निपुण एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी संतोष कुमार उर्फ ​​गुड्डू बमबाज उर्फ बाबा के रूप में हुई है।
 
अधिकारी के मुताबिक 8 मार्च को पुलिस को सीबीडी ग्राउंड केशव पार्क के पास एक शव मिला। पुलिस ने बताया कि शव के सिर पर चोट के निशान थे और घटनास्थल से खून के धब्बों वाला एक पत्थर और एक चाकू भी मिला।
 
पुलिस ने हत्या के इस मामले में 14 मार्च को नबी मोहम्मद (25) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि एक व्यक्ति जिसे स्थानीय लोग बाबा कहते थे, वह भी इस घटना में शामिल था।
 
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा के मुताबिक, पूछताछ मोहम्मद ने खुलासा किया कि उसने बाबा को एक रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था और उसके बारे में उसे ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि बाबा पहले भी हत्या के मामले में शामिल रहा है। इसके बाद पुलिस ने संतोष कुमार उर्फ ​​गुड्डू बमबाज उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार ने वर्ष 2000 में आनंद विहार में एक व्यक्ति को मारने के लिए बम बनाया था।
 
पुलिस के अनुसार कुमार ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह पहले भी हत्या के कई मामलों में संलिप्त रहा है। उसने पुलिस को बताया कि वह 'देसी बम बनाने में निपुण' है और आनंद विहार में एक व्यक्ति की हत्या के लिए बम बना चुका है और जेल भी गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान कुमार ने खुलासा किया कि वह मोहम्मद को अपना गुरु मानता था।
 
उपायुक्त ने बताया कि 8 मार्च (होली) को वह (कुमार) और मोहम्मद लीला होटल के पास पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में घुसे जब मोहित ने इसका विरोध किया तो मोहम्मद के साथ उसका झगड़ा हो गया। मोहम्मद को बचाने के लिए कुमार ने मोहित पर चाकू और पत्थर से कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।
 
मनी पासी से सीखा बम बनाना : पुलिस की पूछताछ में कुमार ने बताया कि वह प्रयागराज में 'मनी पासी' गिरोह का सदस्य था और उसने उसी गैंग में देसी बम बनाना सीखा था। उसने पुलिस को बताया कि बाद में वह दिल्ली आ गया और कूड़ा बीनने का काम करने लगा। पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश में आपराधिक घटनाओं में उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली आबकारी घोटाला : मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर कोर्ट शुक्रवार को सुना सकती है फैसला