शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Akhilesh will contest assembly elections, will give 18000 rupees annually to women
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (13:45 IST)

अखिलेश लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, महिलाओं को देंगे सालाना 18000 रुपए

अखिलेश लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, महिलाओं को देंगे सालाना 18000 रुपए - Akhilesh will contest assembly elections, will give 18000 rupees annually to women
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब अखिलेश यादव ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। वे बुलंदशहर की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। 
 
अखिलेश यादव ने स्वयं चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि वे बुलंद शहर की जनता का आशीर्वाद लेकर चुनाव लड़ेंगे। इस साथ ही अखिलेश ने अपने छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। 
 
महिलाओं को 18000 रुपए साल : अखिलेश यादव ने कहा कि यदि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं को 18000 रुपए साल दिए जाएंगे। अर्थात 1500 रुपए महीने। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करेगी। 
 
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यूपी में सत्ता मिलने पर समाजवादी पेंशन योजना की पुन: शुरुआत की जाएगी। साथ ही एक्सप्रेस वे के किनारे सपेरा कालोनी बनाई जाएगी। 
ये भी पढ़ें
भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक 30 दिग्गज संभालेंगे कमान